आयुष बदोनी की जुझारू पारी बेकार, पंजाब ने लखनऊ को हराया

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की जंग अब और भी दिलचस्प हो गई है। टॉप-4 टीमें ही प्लेऑफ में जगह बनाएंगी और हर टीम अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। हाल ही में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया, जिससे ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि टीम के पास अब भी आखिरी मौका बाकी है।

कैसे पहुंच सकती है एलएसजी प्लेऑफ में?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। एलएसजी के पास अब 3 मुकाबले बचे हैं। यदि टीम अपने अगले तीनों मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। हालांकि एलएसजी का नेट रनरेट -0.469 है, जो चिंता का विषय बना हुआ है।

पंजाब से करारी हार
बीते दिन हुए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अंदाज में 48 गेंदों पर 91 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। एलएसजी की ओर से आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें:

205 करोड़ के मालिक वरुण धवन, कभी करते थे पार्ट-टाइम जॉब