अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच अजय ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर स्क्रिप्ट नैरेशन के दौरान अचानक रोने लगा था।
जब नैरेशन में रो पड़े डायरेक्टर
अजय देवगन, जो पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं, ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी। इस फिल्म को कुकू कोहली ने डायरेक्ट किया था। अजय ने अपने करियर में रोहित शेट्टी, इंद्र कुमार जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
2023 में एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से सुनाए थे। खासतौर पर उन्होंने एक ऐसे डायरेक्टर का जिक्र किया, जो स्क्रिप्ट सुनाते वक्त इमोशनल होकर रोने लगा था। अजय ने मजाक में कहा था कि कई बार स्क्रिप्ट सुनते वक्त हंसी रोकनी पड़ती है। हालांकि उन्होंने डायरेक्टर का नाम बताने से इंकार कर दिया था। अजय ने बताया कि जब इमोशनल सीन आया तो वो डायरेक्टर जमीन पर लेटकर रोने लगा था, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
‘रेड 2’ को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
वहीं अगर बात करें अजय की लेटेस्ट फिल्म ‘रेड 2’ की, तो इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अजय IRS ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही अपना बजट निकाल लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये था और इसने तीन दिनों में ही 51.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें:
जीभ पर सफेद धब्बे या जलन? यह हो सकते हैं बड़े स्वास्थ्य संकेत