फवाद खान की फिल्म बैन पर भड़के प्रकाश राज, बोले- थिंकिंग प्रोसेस मत रोको

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में बैन कर दिया गया है। ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, जिसमें फवाद के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड रोल में नजर आतीं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अब सीनियर एक्टर प्रकाश राज इस बैन के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म बैन करने का फैसला सरकार नहीं, बल्कि लोगों को करना चाहिए।

अबीर गुलाल पर बैन को लेकर बोले प्रकाश राज
प्रकाश राज ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में साफ कहा, ‘‘मैं किसी भी फिल्म के बैन के पक्ष में नहीं हूं, चाहे वो किसी भी विचारधारा की क्यों न हो। लोगों को खुद तय करने देना चाहिए कि वो क्या देखना चाहते हैं।’’ प्रकाश राज का मानना है कि फिल्में तभी बैन होनी चाहिए जब उनका कंटेंट पोर्नोग्राफी या चाइल्ड असॉल्ट से जुड़ा हो। उन्होंने कहा, ‘‘थिंकिंग प्रोसेस को आप कैसे रोक सकते हैं? अगर कोई विचार सामने आ रहा है तो उसे आने दीजिए।’’

डर का माहौल बना रही है सरकार: प्रकाश राज
उन्होंने आगे कहा, ‘‘आज के माहौल में कोई भी छोटी सी बात पर आहत हो जाता है। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ के वक्त किस तरह नाक काटने की धमकी दी गई थी, सबको याद है। ‘पठान’ फिल्म में सिर्फ बिकिनी के रंग को लेकर बवाल मचा। यह सब डर का माहौल बनाने की कोशिशें हैं।’’

‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने न सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स बल्कि उनके प्रोजेक्ट्स पर भी रोक लगा दी है। इसी फैसले के तहत ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। फवाद खान के भारतीय फैंस इस फैसले से जरूर निराश हैं।

यह भी पढ़ें:

नाखून भी देते हैं कैंसर का इशारा, जानें अहम लक्षण