बिहार का लाल बना स्ट्राइक रेट का बादशाह, PSL को दी मात

कहते हैं, “एक बिहारी, सब पर भारी”—और इस कहावत को सच कर दिखाया है बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने। ये 14 साल का IPL सनसनी फिलहाल पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहा है। अगर आप तुलना करें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से, तो वहां खेल रहे किसी भी खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट वैभव के आगे टिक नहीं पा रहा। टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की अहमियत सबसे ज्यादा होती है, और इसी आधार पर वैभव ने कमाल कर दिखाया है।

PSL का सबसे तगड़ा स्ट्राइक रेट किसका?
PSL 2025 के 10वें सीजन में सबसे ऊंचा स्ट्राइक रेट अब्दुल समद के नाम रहा है। उन्होंने अब तक 4 मैचों की 3 पारियों में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में जेसन होल्डर ने 3 पारियों में 200 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है। लेकिन कोई भी 200 के आंकड़े से ऊपर नहीं जा सका।

वैभव सूर्यवंशी: PSL के सूरमाओं से मीलों आगे
जब तुलना की गई PSL के इन दिग्गजों से, तो वैभव सूर्यवंशी का IPL 2025 में स्ट्राइक रेट 215.71 निकला। उन्होंने 3 पारियों में ये आंकड़ा हासिल किया है। यानी PSL के टॉप स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों से वैभव का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।

IPL 2025 में भी सबसे आगे हैं वैभव
सिर्फ PSL ही नहीं, IPL 2025 में भी वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है। IPL 2025 में वैभव के अलावा सिर्फ 3 और बल्लेबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट PSL के किसी भी बल्लेबाज से बेहतर है।

यह भी पढ़ें:

दीपिका-रणवीर की डिनर डेट चर्चा में, इंस्टाग्राम हेड भी बने मेहमान