हिंदी सिनेमा में कुछ अभिनेता ऐसे हुए हैं जिनकी अदाकारी दिल से निकलती थी और सीधे दर्शकों के दिलों को छू जाती थी। बलराज साहनी उन्हीं में से एक थे। वो अपने किरदार में इस तरह डूब जाते थे कि हर दृश्य को असली बना देते थे। अपने समय के सुपरस्टार बलराज साहनी ने कई यादगार फिल्में दीं, जो आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं।
1 मई 1913 को ब्रिटिश इंडिया के रावलपिंडी (अब पाकिस्तान) में एक पंजाबी परिवार में जन्मे बलराज साहनी का सफर काफी प्रेरणादायक रहा। 1973 में महज 59 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन तब तक वो भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ चुके थे। मजेदार बात ये है कि वो आजादी के आंदोलनों में भी सक्रिय थे और जेल जाने के बावजूद अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करते रहे।
जेल में रहकर शूटिंग का किस्सा
दिवंगत टीवी प्रेजेंटेटर और एक्ट्रेस तबस्सुम ने बलराज साहनी का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था। साल 1951 में रिलीज हुई फिल्म हलचल में बलराज को काम करने का मौका मिला। फिल्म के निर्देशक के आसिफ ने दिलीप कुमार के कहने पर बलराज को साइन किया था। शूटिंग शुरू ही हुई थी कि बलराज मुंबई में एक जुलूस में शामिल हो गए। इस दौरान हिंसा भड़क उठी और बलराज साहनी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अब फिल्म की शूटिंग रुकी नहीं थी और बलराज जेल में थे। के आसिफ ने जेल प्रशासन से बलराज को शूटिंग के लिए बाहर लाने की परमिशन मांगी। किस्मत से जेलर खुद बलराज का फैन था, इसलिए उसने अनुमति दे दी। फिर क्या था—बलराज हर दिन सुबह शूटिंग के लिए निकलते, दो पुलिसकर्मियों के साथ शूट करते और शाम को वापस जेल लौट जाते। ये सिलसिला लगभग तीन महीने तक चला जब तक उनकी रिहाई नहीं हुई।
बलराज साहनी का फिल्मी सफर
बलराज साहनी ने 1946 में फिल्म इंसाफ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसी साल आई फिल्म धरती के लाल से उन्हें असली पहचान मिली। उनकी सबसे चर्चित फिल्म दो बीघा जमीन (1953) रही, जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली। इसके अलावा उन्होंने कठपुतली, भाभी, सट्टा बाजार, छोटी बहन, अनपढ़, हलचल, वक्त, अमन, दो रास्ते, एक फूल दो माली, तलाश जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
उनके बेटे परिक्षित साहनी भी बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने पीके, थ्री इडियट्स, लगे रहो मुन्ना भाई, सुल्तान जैसी हिट फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं।
यह भी पढ़ें:
फिट रहने के लिए जरूरी नहीं घंटों पसीना बहाना, बस फॉलो करें यह परफेक्ट रूटीन