फिल्म ‘छावा’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। विनीत और उनकी पत्नी रुचिरा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद विनीत ने की है। इन दिनों वो अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं और अब उनकी पर्सनल लाइफ में भी खुशियों का ताजा मौसम आ गया है।
क्या बोले विनीत कुमार सिंह?
एचटी से बातचीत में विनीत ने कहा,
“ये वक्त हमारे लिए बेहद खास है। हम दोनों इस नए अध्याय को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं। मैं हर पल का हिस्सा बनना चाहता हूं और बेसब्री से अपने बच्चे के आने का इंतजार कर रहा हूं।”
उनकी पत्नी रुचिरा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“हम दोनों बहुत एक्साइटेड हैं। मैं इन दिनों काम में बिजी रहती हूं और ये समय मेरे लिए काफी यादगार बन रहा है।”
हर पल साथ निभा रहे हैं विनीत
विनीत ने आगे बताया कि वो अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रख रहे हैं।
“मैं जल्दी-जल्दी शूटिंग खत्म करके घर आता हूं ताकि ज्यादा से ज्यादा वक्त रुचिरा के साथ बिता सकूं। डॉक्टर के पास भी साथ जाता हूं। डिलीवरी के बाद पैटरनिटी लीव पर जाने का प्लान है ताकि अपने बच्चे के साथ शुरुआत से जुड़ सकूं।”
2025 बना खुशियों भरा साल
साल 2025 विनीत के लिए अब तक काफी शानदार रहा है। ‘छावा’ की सफलता के बाद उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में भी अहम भूमिका निभाई है। अब उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है, जिससे खुशियों का कारवां और भी बड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें:
AC नहीं, अब कूलर को भी चाहिए सर्विस! वरना गर्मी करेगी परेशान