संजय दत्त और अजय देवगन की फिल्मों का टकराव 1 मई को सिनेमाघरों में होने जा रहा है। एक ओर है संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’, तो दूसरी ओर है अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’। भले ही असल जिंदगी में संजय दत्त की दोस्ती इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों से हो, लेकिन इस बार उनकी फिल्म को लेकर वे कुछ नाराज नज़र आ रहे हैं।
थिएटर डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर संजय दत्त नाखुश
सूत्रों की मानें तो ‘रेड 2’ को थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से जो प्रायरिटी मिल रही है, वैसा बर्ताव ‘द भूतनी’ के साथ नहीं हो रहा है। इस फर्क से संजय दत्त और उनकी टीम काफी निराश हैं। हाल ही में एक गाने के लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने मीडिया के सामने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
संजय बोले – इंडस्ट्री पहले जैसी नहीं रही
संजय दत्त ने कहा,
“हमेशा से यह इंडस्ट्री एक परिवार रही है। लेकिन आज चीज़ें बंट गई हैं, जैसे पहले कभी नहीं देखी थीं। मैं सिर्फ अपनी फिल्म के लिए नहीं, पूरी इंडस्ट्री के लिए बोल रहा हूं। हर फिल्म को बराबरी का मौका मिलना चाहिए, ताकि हम सब आगे बढ़ सकें। ‘द भूतनी’ को वह अहमियत नहीं दी जा रही, लेकिन मुझे भरोसा है कि यह फिल्म अपनी जगह बनाएगी।”
एकजुटता की अपील
संजय दत्त ने आगे कहा,
“मैं फिल्म इंडस्ट्री से अपील करता हूं कि हम सब फिर से एक परिवार की तरह एकजुट हों। एक-दूसरे का साथ दें और हर फिल्म को उसके हुनर के हिसाब से मंच दें। हम सबका फायदा तभी होगा जब सबको समान मौका मिलेगा।”
हालांकि, उन्होंने अपने बयान में कहीं भी अजय देवगन या ‘रेड 2’ का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे साफ थे। अब देखना होगा कि संजय की इस अपील पर उनके दोस्त और इंडस्ट्री के बाकी सितारे किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं।
यह भी पढ़ें:
वरुण धवन की हिट मशीन स्ट्रीक, जो सुपरस्टार्स भी नहीं दोहरा पाए