नीरज चोपड़ा ने अपनी देशभक्ति पर उठे सवालों का दिया जवाब

भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने हाल ही में पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तानी ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को न्योता देने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 25 अप्रैल को एक बयान जारी करते हुए नीरज ने कहा कि उनकी देशभक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अरशद नदीम को न्योता देने पर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें गालियां दी जा रही हैं और उनके खिलाफ नफरत फैलायी जा रही है, जिसे वह कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। नीरज ने सफाई देते हुए बताया कि अरशद को न्योता पहलगाम हमले से पहले भेजा गया था। उनका देश और उसका हित हमेशा सबसे पहले है।

नीरज चोपड़ा ने सफाई में क्या कहा?

नीरज चोपड़ा ने बयान में कहा, “मैं आमतौर पर कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जब मेरे देश के प्रति प्यार और मेरे परिवार के सम्मान पर सवाल उठाए जाएं, तो मैं चुप रहूंगा। अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए न्योता देने के फैसले पर काफी चर्चा हुई है, जिसमें ज्यादातर गालियां और नफरत शामिल हैं। मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा गया। मैंने अरशद को जो न्योता दिया, वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को दिया गया था, और इससे ज्यादा कुछ नहीं। एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल के आयोजन का घर बनाना था। यह न्योता पहलगाम हमले से दो दिन पहले भेजा गया था। पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता। मेरा देश और उसके हित हमेशा सबसे पहले रहेंगे।”

‘ईमानदारी पर सवाल उठाने का दुख’

नीरज चोपड़ा ने आगे कहा, “मैंने इतने सालों तक अपने देश को गर्व से संभाला है। आज मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, यह देखना बहुत दुखद है। मुझे दुख है कि जो लोग मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं, मुझे उन्हे समझाना पड़ रहा है। हम साधारण लोग हैं, कृपया हमें कुछ और न समझें। मीडिया के कुछ वर्ग ने मेरे इर्द-गिर्द बहुत सी झूठी कहानियां गढ़ी हैं, लेकिन मैं इसके खिलाफ नहीं बोलता हूं, इसका मतलब यह नहीं कि यह सच हो जाती हैं।”

मां के बयान पर कही यह बात

नीरज ने अपनी मां के बयान पर भी दुख जताया, जिसमें उन्होंने अरशद नदीम को पेरिस ओलंपिक के समय अपने बेटे जैसा बताया था। नीरज ने कहा, “मेरे लिए यह समझना भी मुश्किल है कि लोग कैसे अपनी राय बदलते हैं। एक साल पहले मेरी मां के बयान की बहुत सराहना की गई थी, लेकिन आज वही लोग उसी बयान को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। लेकिन मैं और भी कड़ी मेहनत करूंगा, ताकि दुनिया भारत को सही चीजों के लिए याद रखे और सम्मान के साथ देखे।”

अरशद नदीम ने ठुकराया न्योता

नीरज चोपड़ा की अगुवाई में भारत में 24 मई से एनसी क्लासिक जैवलिन टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें नीरज चोपड़ा समेत दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान के जैवलिन स्टार अरशद नदीम को भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने नीरज के प्रस्ताव को ठुकराते हुए भारत आने से मना कर दिया है। अरशद के मुताबिक, वह इस दौरान दूसरे टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे, इसलिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

मोदी का डिप्लोमैटिक स्ट्राइक – अब पाकिस्तान को पानी भी नहीं मिलेगा