पीवी सिंधु के दिल और दिमाग के बीच चल रही आईपीएल की जंग

जैसे क्रिकेट में फर्स्ट इनिंग और सेकंड इनिंग होती है, वैसे ही कहा जाता है कि जिंदगी की पिच पर सेकंड इनिंग शादी के बाद शुरू होती है। लेकिन, उस खिलाड़ी का क्या जो अपनी लाइफ की इस सेकंड इनिंग में धर्मसंकट का सामना कर रहा है, जिसका दिल कुछ और कह रहा है और दिमाग कुछ और। हम बात कर रहे हैं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की, जो शादी के बाद अपने पहले आईपीएल सीजन का लुत्फ उठा रही हैं। हैदराबाद की सिंधु अब बेंगलुरु की बहू बन गई हैं और इसी कारण वह गहरे धर्मसंकट में हैं।

पीवी सिंधु का धर्मसंकट!

असल में, आईपीएल में हैदराबाद और बेंगलुरु दोनों ही शहरों की टीमें खेलती हैं, और यही पीवी सिंधु की समस्या की जड़ है। शादी के बाद उनके सामने यह बड़ा सवाल है कि किस टीम को सपोर्ट करें। शादी से पहले वह बड़ी खुशी से सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करती थीं, लेकिन अब बेंगलुरु में आकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करना उनकी नई जिम्मेदारी बन गई है।

दिल में RCB, दिमाग में SRH

24 अप्रैल को पीवी सिंधु अपने पति के साथ राजस्थान के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने पहुंचीं। उन्होंने स्टेडियम से RCB का फ्लैग लेकर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। लेकिन, साथ ही अपनी मन की बात भी शेयर की।

पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दिमाग कहता है ऑरेंज आर्मी, लेकिन दिल कहता है नया शहर, नई टीम, ई साला कप नामदे।”

पीवी सिंधु के दिमाग पर दिल हावी!

यह साफ है कि भारतीय बैडमिंटन स्टार के दिमाग में ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद बसी हुई है, लेकिन अब जब वह बेंगलुरु में बसी हैं, तो उनका दिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने की इजाजत दे रहा है। दिमाग पर दिल का असर आईपीएल 2025 में दिख रहा है, और शायद यही कारण है कि उन्होंने अपने कैप्शन में यह भी लिखा कि “RCB, आपको अपना लकी चार्म मिल चुका है।”

IPL 2025 में SRH और RCB के प्रदर्शन में बड़ा फर्क

आईपीएल 2025 में पीवी सिंधु की मायके और ससुराल की टीमों के प्रदर्शन में बड़ा फर्क दिखाई दे रहा है। उनकी मायके की टीम सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में है, जहां हर मैच जीतना जरूरी है। वहीं, ससुराल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है।

यह भी पढ़ें:

दानिश कानेरिया ने पाकिस्तान पर उठाए गंभीर सवाल, पहलगाम हमले को लेकर जताया शक