श्रिया पिलगांवकर, जो कि बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, ने भी अपने माता-पिता, सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की राह पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर चुना. हालांकि श्रिया ने अपनी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ में निभाया गया उनका स्वीटी का किरदार काफी पॉपुलर है. इस सीरीज में वो पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों के साथ नजर आईं.
श्रिया पिलगांवकर का नाम ‘मिर्जापुर’ के स्वीटी के किरदार से बहुत फेमस हो गया है. आज यानी 25 अप्रैल को श्रिया अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको श्रिया के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
शाहरुख खान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू श्रिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में आई मराठी फिल्म ‘एकुलती एक’ से की थी. तीन साल बाद, 2016 में उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘फैन’ में एक रोल मिला. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे. श्रिया ने इस फिल्म में नेहा नाम की लड़की का किरदार निभाया था.
टीवी शो से एक्टिंग करियर की शुरुआत श्रिया ने बॉलीवुड और मराठी फिल्मों से पहले टीवी शो में काम किया था. महज 5 साल की उम्र में उन्होंने ‘तू तू मैं मैं’ नामक टीवी शो में दिखना शुरू किया था, जो 1994 में आया था. इस शो में उनके माता-पिता लीड रोल में थे.
स्पोर्ट्स में भी थीं माहिर श्रिया के बारे में कहा जाता है कि बचपन में पढ़ाई के साथ-साथ वह स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छी थीं. वह तैराक भी रह चुकीं हैं और स्कूल के समय में स्विमिंग में कई मेडल्स भी जीते थे.
शिक्षा और ट्रेनिंग श्रिया समाजशास्त्र में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से एक्टिंग में डिप्लोमा भी किया है. इसके अलावा, वह कथक की भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं.
जापानी भाषा में भी हैं माहिर हालांकि श्रिया आज एक्टिंग की दुनिया में हैं, लेकिन उन्होंने एक बार बताया था कि वे जापानी भाषा की ट्रांसलेटर बनना चाहती थीं. श्रिया इस भाषा में काफी अच्छी पकड़ रखती हैं, और यह उनकी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करता है.
यह भी पढ़ें:
मोदी का डिप्लोमैटिक स्ट्राइक – अब पाकिस्तान को पानी भी नहीं मिलेगा