भारत में आज हर स्मार्टफोन यूजर WhatsApp का इस्तेमाल करता है। ऐसे में प्राइवेसी एक बड़ी चिंता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक शानदार नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है – “Advanced Chat Privacy”।
इस नए फीचर के आने के बाद आपकी चैट्स को लीक होने का खतरा लगभग खत्म हो जाएगा। WhatsApp पहले ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देता है, लेकिन अब यह नया फीचर प्राइवेसी में बची-खुची कमजोरियों को भी दूर कर देगा।
🕳️ आखिर क्या थी वो कमजोरी?
हालांकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के चलते चैट्स सुरक्षित रहती थीं, लेकिन ग्रुप चैट्स में एक बड़ी कमी थी। कोई भी शख्स चैट को एक्सपोर्ट करके उसे लीक कर सकता था। यानी आपकी बातों का स्क्रीनशॉट या पूरा डेटा कहीं और पहुंच सकता था।
🔐 अब चैट्स न हो पाएंगी एक्सपोर्ट!
“Advanced Chat Privacy” फीचर को ऑन करते ही कोई भी आपकी चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा। इसका मतलब है कि अब आप चाहे किसी से निजी बात करें या ग्रुप में, आपकी बातचीत पूरी तरह महफूज़ रहेगी। यह फीचर WhatsApp की मौजूदा सिक्योरिटी के ऊपर एक और सुरक्षा लेयर जोड़ता है।
🛠️ ऐसे करें इस फीचर को एक्टिवेट
सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
उस चैट को खोलें जिसमें आप यह फीचर चालू करना चाहते हैं।
चैट में उस कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें।
यहां आपको “Advanced Chat Privacy” का ऑप्शन मिलेगा, उसे ऑन कर दें।
ध्यान रखें, WhatsApp इस फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचा रहा है, इसलिए अपडेट करते रहें।
⚠️ एक बात का रखें ध्यान
फिलहाल यह फीचर किसी को चैट का स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोकता। हालांकि ऐसी भी खबर है कि WhatsApp जल्द ही स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का विकल्प भी ला सकता है। इसके अलावा, अब आप मैसेज में मेंशन किए गए किसी हिस्से को भी पूरी तरह डिलीट कर सकते हैं।
इस तरह WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बना रहा है।
यह भी पढ़ें:
मोदी का डिप्लोमैटिक स्ट्राइक – अब पाकिस्तान को पानी भी नहीं मिलेगा