जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। इस हमले में 28 बेकसूर लोगों की जान चली गई, जिसके बाद भारत में गुस्से का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने पहलगाम हमले के पीछे अपने ही देश का हाथ होने का शक जताया है। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, तो उसे इस पर शर्म आनी चाहिए।
दानिश कानेरिया ने पाकिस्तान पर उठाए सवाल
पहलगाम हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाए हैं और डिप्लोमेटिक फ्रंट पर कई फैसले लिए हैं, जिससे पाकिस्तान को नुकसान हो सकता है। इस दौरान दुनिया भर के नेताओं ने इस हमले की निंदा की और भारत के साथ खड़े होने का इजहार किया। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस हमले को लेकर किसी तरह की बयानबाजी सामने नहीं आई है। यही कारण है कि दानिश कानेरिया ने पाकिस्तान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अगर पाकिस्तान का वाकई इस हमले में हाथ नहीं है, तो हमारे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मामले पर चिंता क्यों नहीं जताई? क्यों अचानक सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया?”
पाकिस्तान को शर्म आनी चाहिए
दानिश कानेरिया ने आगे लिखा, “अगर पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, तो उसे शर्म आनी चाहिए।” इस टिप्पणी से पाकिस्तान के असली इरादों पर सवाल उठते हैं, खासकर जब पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है।
दानिश कानेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं, और इस दौरान उन्होंने 276 विकेट हासिल किए हैं। उनके इस बयान से यह साफ है कि वह अपने देश की आतंकवाद के प्रति नीति पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
गाज़ा में बर्बादी की इंतेहा – नेतन्याहू बोले, “हमास मिटेगा तभी रुकेगी जंग”