मोदी का डिप्लोमैटिक स्ट्राइक – अब पाकिस्तान को पानी भी नहीं मिलेगा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। देश ग़ुस्से से उबल रहा है — आम जनता से लेकर सरकार तक हर कोई पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर आक्रोशित है।

सड़कों पर नारे, सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा और सरकार की तरफ से एक के बाद एक कड़े फैसले… भारत ने साफ कर दिया है कि अब चुप बैठने का समय नहीं है।

🛑 मोदी सरकार के फैसलों से कांपा पाकिस्तान, सिंधु जल संधि रद्द, अटारी चौकी बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में लिए गए बड़े फैसलों से पाकिस्तान डिप्लोमैटिक और स्ट्रैटजिक मोर्चे पर घिर गया है:

65 साल पुराना सिंधु जल समझौता स्थगित

अटारी बॉर्डर की चौकी पर आवाजाही बंद

पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश

दक्षेस वीज़ा छूट योजना रद्द

एसवीईएस वीज़ा रद्द कर दिए गए

💧 पानी से प्यासी होगी पाक की ज़मीन! सिंधु जल रोकने का मतलब है मौत की दस्तक
भारत द्वारा सिंधु जल पर नियंत्रण से पाकिस्तान की 80% कृषि व्यवस्था चरमरा जाएगी।

93% सिंधु जल सिंचाई में होता है इस्तेमाल

कराची, लाहौर, मुल्तान जैसे शहरों की जल आपूर्ति पर पड़ेगा असर

मोदी सरकार का यह कदम शांति का नहीं, शक्ति का परिचय है।

⚔️ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक के बाद क्या अब एयरस्ट्राइक? पाकिस्तान को सताने लगी आशंका
भारत के इन कड़े कदमों से पाकिस्तान ख़ौफ़ में जी रहा है।

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हम हाई अलर्ट पर हैं। भारत कुछ भी कर सकता है।”

पाक के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने चेताया, “इस बार बालाकोट से भी बड़ी स्ट्राइक हो सकती है।”

🔥 “ट्रेलर देखा है, अब फिल्म भी देखना बाकी है” – मोदी सरकार का साफ संदेश
पीएम मोदी ने बुधवार को देश को स्पष्ट संकेत दे दिया –

“पाकिस्तान अब सिर्फ चेतावनी नहीं, विनाश की दिशा में बढ़ रहा है।”

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये सिर्फ शुरुआत है।
भारत अब हर स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने और जवाब देने की रणनीति पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

मुल्तान सुल्तांस का जीतने का अनोखा तरीका, थप्पड़ के बाद भी मैदान में खेलते रहे खिलाड़ी