जब सचिन को फिल्म छोड़ भागना पड़ा – चश्मा टूटा, राज खुला

भारत में अगर कोई नाम सदियों तक याद रखा जाएगा, तो उनमें लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जरूर शामिल होंगे। सचिन, जिनके बल्ले की आवाज़ से गेंदबाज़ों के पसीने छूटते थे, वो मैदान के बाहर भी अपने फैन्स से छिपने के लिए भेष बदलकर फिल्म देखने गए थे। और वो किस्सा अब भी उनके फैंस के बीच उतना ही पॉपुलर है।

🕶️ 1994 का किस्सा – जब सचिन तेंदुलकर बने थे ‘गुप्त एजेंट’!
साल था 1994, और सिनेमाघरों में मणि रत्नम की फिल्म ‘रोजा’ धूम मचा रही थी। ए.आर. रहमान का संगीत और अरविंद स्वामी की एक्टिंग सबका दिल जीत रही थी। सचिन तेंदुलकर, जो उस वक्त तक क्रिकेट के चमकते सितारे बन चुके थे, ने ठाना कि वो भी ये फिल्म सिनेमाहॉल में जाकर देखेंगे।

पर पॉपुलैरिटी का भी एक साइड इफेक्ट होता है।

🎭 फेक दाढ़ी-मूंछ और चश्मा! पर प्लान फेल हो गया…
सचिन ने भीड़ से बचने के लिए नकली दाढ़ी-मूंछ लगाई, चश्मा पहना और अपने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के साथ थिएटर पहुंचे। लेकिन जैसे ही फिल्म का रोमांच बढ़ रहा था, अचानक उनका चश्मा टूट गया। पहचान छुपाने का प्लान वहीं फेल हो गया।

थोड़ी ही देर में दर्शकों ने सचिन को पहचान लिया और हॉल में शोर मचने लगा। स्थिति बिगड़ती देख सचिन को बीच में ही फिल्म छोड़नी पड़ी।

🏏 रिकॉर्ड्स जो आज भी हैं बेमिसाल
आज सचिन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनके रिकॉर्ड्स आज भी क्रिकेट की किताबों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हैं।

100 इंटरनेशनल सेंचुरी

करीब 35,000 रन

200 टेस्ट खेले

200 से ज्यादा विकेट

उनका हर आंकड़ा उन्हें क्रिकेट का अमर सितारा बनाता है।

यह भी पढ़ें:

कूल रूफ से दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, बिजली की बचत भी