आमिर खान जहां अपनी फिल्मों के ज़रिए लाखों दिल जीतते हैं, वहीं उनकी निजी ज़िंदगी और प्रोफेशनल एटिट्यूड भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सेलिब्रिटी फिटनेस कोच राहुल भट्ट ने आमिर से जुड़ा एक ऐसा वाकया शेयर किया, जो उनकी डेडिकेशन और पेशेवर सोच को बखूबी बयां करता है।
लुधियाना में हुआ था विवाद, इनाम रखा गया था थप्पड़ मारने पर
राहुल भट्ट ने याद किया कि जब ‘दंगल’ की शूटिंग लुधियाना में चल रही थी, उसी दौरान आमिर खान के एक बयान से विवाद पैदा हो गया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में सुरक्षित महसूस नहीं होता, और इसी पर कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने तो आमिर को थप्पड़ मारने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम तक घोषित कर दिया था।
डाइट से नहीं हिले, ना धूम्रपान, ना शराब
राहुल ने बताया, “उस दौरान आमिर खान पूरी तरह अपने काम में डूबे हुए थे। बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, लेकिन उन्होंने न तो डाइट छोड़ी, न ही सिगरेट या शराब की तरफ देखा। वो पूरी तरह से फोकस में थे।”
“यह बस दो दिन की बात है” – आमिर खान
राहुल ने आमिर के शांत स्वभाव की भी तारीफ करते हुए कहा, “जब मैंने हालात के बारे में पूछा, तो आमिर बोले, ‘यह बस एक-दो दिन की बात है, फिर सब ठीक हो जाएगा।’ वहां बीएसएफ की सिक्योरिटी थी, माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन आमिर बिलकुल शांत और स्टेबल थे।”
आमिर हैं एक बेहतरीन ऑब्जर्वर
राहुल भट्ट ने बताया कि आमिर न सिर्फ मेहनती हैं बल्कि इंसानों की पढ़ाई में माहिर हैं। “वो एक बेहतरीन ऑब्जर्वर हैं, हर चीज़ को डिटेल में देखते हैं, और हमेशा कुछ नया सीखते रहते हैं।”
यह भी पढ़ें:
तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित, यहां देखें स्कोरकार्ड