चीन में लॉन्च हुआ सुपरफास्ट 10G इंटरनेट, सिर्फ 20 सेकंड में डाउनलोड होगी 4K मूवी

हबेई प्रांत के सुनान काउंटी में चीन ने अपना पहला कमर्शियल 10-गीगाबिट (10G) ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को Huawei और China Unicom ने मिलकर तैयार किया है। इसका मकसद है – लोगों को ऐसी इंटरनेट स्पीड देना जो अब तक सिर्फ सपना लगती थी।

⚡ कितनी तेज है ये स्पीड?
The Economic Times के अनुसार, इस नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड करीब 9,834 Mbps (लगभग 10Gbps) और अपलोड स्पीड 1,008 Mbps तक है।
नेटवर्क की लेटेंसी भी सिर्फ 3 मिलीसेकंड है – यानी डेटा लगभग रीयल-टाइम में ट्रांसफर होता है।

🌐 PON टेक्नोलॉजी से हुआ कमाल
यह सुपरफास्ट नेटवर्क 50G Passive Optical Network (PON) तकनीक पर आधारित है। खास बात ये है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से मौजूदा फाइबर-ऑप्टिक सिस्टम का ही इस्तेमाल करके स्पीड को कई गुना बढ़ाया गया है, बिना नई केबल बिछाए।

🎥 4K मूवी अब सिर्फ 20 सेकंड में!
अब आप सोच रहे होंगे – इतनी स्पीड से फायदा क्या?
तो जान लीजिए – कोई भी 20GB की 4K मूवी, जो पहले 1Gbps स्पीड पर 7-10 मिनट में डाउनलोड होती थी, वही अब सिर्फ 20 सेकंड में हो जाएगी!

💻 बदल जाएगा इंटरनेट यूज़ करने का तरीका
इस नई टेक्नोलॉजी से कई हाई-डेटा एप्लिकेशन जैसे:

क्लाउड कंप्यूटिंग

वर्चुअल रियलिटी (VR)

ऑगमेंटेड रियलिटी (AR)

8K वीडियो स्ट्रीमिंग

स्मार्ट होम डिवाइसेज

…और भी ज्यादा तेज, स्मूद और रीयल-टाइम परफॉर्मेंस देने लगेंगे। यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस, बिना किसी लैग के।

यह भी पढ़ें:

काजोल ने किया बड़ा खुलासा: ‘गदर’ कभी ऑफर ही नहीं हुई थी, सरनेम न लगाने की बताई वजह