नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने वाली है। अभ्यर्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
📅 परीक्षा कब हुई थी?
सेशन 2 की परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी।
2, 3, 4 और 7 अप्रैल: पेपर 1 (BE/B.Tech) दो शिफ्टों में
पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक
8 अप्रैल:
पहली शिफ्ट: पेपर 2A और 2B (B.Arch/B.Planning) – सुबह 9 से 12:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: पेपर 1 – दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक
📝 कब और कैसे चैलेंज करें आंसर-की?
आंसर-की के साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी खोली जाएगी
यदि किसी प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति हो, तो प्रति प्रश्न ₹200 शुल्क देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं
यह शुल्क गैर-वापसी योग्य होगा
एक्सपर्ट्स द्वारा समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी, और उसी के आधार पर रिजल्ट निकाला जाएगा
🔍 आंसर-की ऐसे करें चेक:
jeemain.nta.nic.in पर जाएं
होमपेज पर “JEE Main Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन डिटेल्स (एप्लिकेशन नंबर व पासवर्ड/जन्मतिथि) भरें
आंसर-की स्क्रीन पर दिखेगी, डाउनलोड कर लें और मिलान करें
🎓 जेईई मेन क्यों होता है?
JEE Main परीक्षा देश के NITs, IIITs, GFTIs और अन्य सरकारी/मान्यता प्राप्त संस्थानों में B.E./B.Tech/B.Arch/B.Planning कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) आयोजित करती है।
यह भी पढ़ें:
तीन महीने बाद भी सैफ अली खान पर हमले का मामला गरम, 1000 पन्नों की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे