IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को एक बड़ा झटका लगा है। उन्हें नियम तोड़ने का दोषी पाया गया, जिसके चलते उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत हिस्सा काट लिया गया है। अब सवाल उठता है कि आखिर ईशांत ने ऐसा क्या कर दिया?
ना स्लो ओवर रेट, ना बहस… फिर क्या थी गलती?
ईशांत शर्मा कोई कप्तान तो हैं नहीं कि स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगे। फिर आखिर IPL ने उन पर ये कार्रवाई क्यों की? दरअसल, 6 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के दौरान ईशांत ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया।
IPL की ओर से जारी बयान में साफ नहीं बताया गया कि नियम किस तरह टूटा, लेकिन इतना जरूर कहा गया कि ईशांत ने अपनी गलती मान ली है और उन्हें लेवल 1 का दोषी करार दिया गया है। ऐसे मामलों में खिलाड़ी के कबूलनामे के बाद आगे कोई सुनवाई नहीं होती।
मैदान पर भी नहीं चला ईशांत का जादू
इस मुकाबले में ईशांत शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया था, लेकिन वह गेंदबाजी में बिल्कुल असरदार नहीं दिखे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 53 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं ले सके। वो पूरे मैच के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
IPL में ईशांत का सफर अब तक
ईशांत शर्मा ने IPL में अब तक 113 मैचों में 93 विकेट लिए हैं। IPL 2025 में गुजरात टाइटंस उनकी सातवीं टीम है। इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज़्यादा (5 सीजन) खेले थे। इस सीजन में उन्होंने अब तक 3 मैचों में केवल 1 विकेट हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:
सनी देओल की ‘जाट’ के साथ अजय देवगन की एंट्री, रेड 2 का ट्रेलर भी होगा रिलीज