दिल्ली की जहरीली हवा में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट, BCCI के फैसले पर उठे सवाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के होम सीजन का शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें दूसरा मुकाबला दिल्ली में 14 से 18 नवंबर के बीच आयोजित होगा।

हालांकि ये वही समय है जब दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर होता है। स्मॉग, जहरीली हवा और सांस लेने में दिक्कत आम बात हो जाती है। ऐसे में मैच को लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

🎙️ BCCI सचिव ने दिया बयान – “हर साल नहीं होता प्रदूषण”
इस पर BCCI के सचिव देवजीत साइकिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही दिल्ली को मैच की मेजबानी दी गई है। उन्होंने कहा –

“हमने सभी फैक्टर्स पर विचार किया और रोटेशन पॉलिसी के तहत फैसला लिया है। हर साल नवंबर में प्रदूषण नहीं होता।”

🏟️ दिल्ली क्रिकेट संघ भी तैयार
डीडीसीए (दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव अशोक शर्मा ने भी दावा किया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि टेस्ट मैच के दौरान किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

📉 इतिहास भी रहा है गवाह – पहले भी हो चुका है विरोध
2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश ने दिल्ली की हवा खराब होने के चलते प्रैक्टिस रद्द कर दी थी।

2019 में भारत-बांग्लादेश के मैच में खिलाड़ी मैदान पर उल्टियां करते नजर आए थे।

2017 में भारत-श्रीलंका टेस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर मैच खेला था।

🚨 दिल्ली की हवा – हर साल बिगड़ता हाल
2024 में दिल्ली की हवा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

18 नवंबर को AQI 999 तक पहुंच गया था, जो ‘गंभीर’ की श्रेणी से भी बाहर माना जाता है।

हालात इतने खराब थे कि स्कूल बंद, और बाहरी गतिविधियों पर रोक लगानी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें:

तीन दिग्गज सितारे, फिर भी फ्लॉप हुई फिल्म! ‘नो प्रॉब्लम’ ने क्यों किया निराश