सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दो दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन उम्मीद से कम कलेक्शन के चलते फिल्म को अपना 200 करोड़ का बजट निकालने में अभी कुछ वक्त लगेगा। इसी बीच सवाल उठता है कि सलमान खान अब किस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे?
पहले ऐसी खबरें थीं कि वह ‘किक 2’ पर काम शुरू करेंगे, वहीं संजय दत्त के साथ एक फिल्म करने की भी चर्चा थी। लेकिन अब एक नई खबर सामने आई है कि सलमान एक साउथ डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं, जिन्होंने पहले उनकी ‘दबंग’ का रीमेक बनाया था।
क्या साउथ डायरेक्टर संग बन रही सलमान की नई फिल्म?
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के बाद ‘सिकंदर’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है। इसी बीच लंबे समय से तमिल डायरेक्टर एटली के साथ उनके कोलैब की खबरें थीं, लेकिन अब तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई।
अब Cinejosh की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान तेलुगु फिल्ममेकर हरीश शंकर के साथ हाथ मिला सकते हैं। हरीश शंकर वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने पिछले साल बॉलीवुड फिल्म ‘रेड’ का तेलुगु रीमेक ‘मिस्टर बच्चन’ बनाया था।
सलमान की फिल्म को कौन करेगा प्रोड्यूस?
रिपोर्ट्स की मानें तो मैत्री मूवी मेकर्स इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर सकते हैं। यही प्रोडक्शन हाउस अल्लू अर्जुन की 1800 करोड़ की ‘पुष्पा 2’ को भी प्रोड्यूस कर चुका है और हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘JAAT’ में भी पैसा लगाया है।
हरीश शंकर फिलहाल अपनी बाकी फिल्मों के कमिटमेंट पूरे कर चुके हैं और अब वह सलमान खान के साथ इस बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
सलमान की अगली मूवी को लेकर क्या होगी प्लानिंग?
‘सिकंदर’ के प्रदर्शन को देखते हुए सलमान खान को अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट को बहुत सोच-समझकर चुनना होगा। हरीश शंकर के साथ उनकी कोलैबोरेशन की खबरें जोर पकड़ रही हैं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अगर यह डील फाइनल होती है, तो सलमान और हरीश शंकर दोनों के लिए यह एक बड़ा प्रोजेक्ट साबित हो सकता है। हरीश शंकर ने अल्लू अर्जुन के साथ ‘DJ: दुवदा जगन्नाधम’ जैसी हिट फिल्म दी है, जो 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी थी। अब देखना होगा कि क्या सलमान वाकई इस साउथ डायरेक्टर के साथ कोई नया धमाका करेंगे या फिर किसी और प्रोजेक्ट पर फोकस करेंगे!
यह भी पढ़ें:
तीन दिग्गज सितारे, फिर भी फ्लॉप हुई फिल्म! ‘नो प्रॉब्लम’ ने क्यों किया निराश