ChatGPT का घिबली फीचर बना सुपरहिट! 1 घंटे में 10 लाख यूजर्स जुड़े

OpenAI के ChatGPT ने जब से घिबली इमेज जेनरेशन टूल लॉन्च किया है, पूरी दुनिया इस फीचर के पीछे दीवानी हो गई है। लाखों लोग इस टूल का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरों को स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) स्टाइल में बदल रहे हैं। GPT-4o मॉडल पर आधारित यह फीचर एनिमेशन स्टाइल की जादुई तस्वीरें तैयार करता है।

पहले यह सुविधा सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन 29 मार्च से इसे फ्री यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, घिबली इमेज फीचर की पॉपुलैरिटी इतनी जबरदस्त रही कि ChatGPT को महज एक घंटे में 10 लाख नए यूजर्स मिल गए!

सिर्फ एक घंटे में 10 लाख यूजर्स!
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 26 महीने पहले ChatGPT को लॉन्च किया गया था, और तब पहले 5 दिनों में इसे 10 लाख यूजर्स मिले थे। लेकिन इस बार, घिबली फीचर की बदौलत सिर्फ 1 घंटे में 10 लाख यूजर्स जुड़ गए!

ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि घिबली इमेज जेनरेशन की जबरदस्त लोकप्रियता के कारण OpenAI को कुछ सीमाएं लगानी पड़ी हैं।

फ्री यूजर्स – सिर्फ 3 घिबली इमेज प्रतिदिन बना सकते हैं।

पेड यूजर्स – ज्यादा इमेज जेनरेट कर सकते हैं।

घिबली टूल ने ChatGPT को और भी हिट बना दिया!
ChatGPT की पॉपुलैरिटी पहले से ही काफी थी, लेकिन घिबली इमेज फीचर ने इसे और भी बड़ा कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग AI पावर्ड क्रिएटिव टूल्स को अपना रहे हैं और इन्हें अपनी क्रिएटिविटी को निखारने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

सर्वर पर लोड बढ़ा, ऑल्टमैन की अपील!
घिबली इमेजेस बनाने की इतनी अत्यधिक मांग हो गई कि OpenAI के सर्वर पर भारी लोड पड़ गया। इस वजह से सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से अपील करनी पड़ी कि AI जेनरेटेड इमेज का उपयोग समझदारी से करें। उनका इशारा इस ओर था कि जरूरत से ज्यादा या बिना मतलब की इमेजेस बनाने से बचें।

कैसे बनाएं ChatGPT से घिबली इमेज?
अगर आप भी अपनी तस्वीर को घिबली स्टाइल में बदलना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

GPT-4o मॉडल का उपयोग करें और सुनिश्चित करें कि घिबली इमेज जेनरेशन फीचर इनेबल है।

प्रॉम्प्ट डालें – आपको जिस प्रकार की इमेज बनवानी है, उसकी डिटेल विस्तार से लिखें।

प्रॉम्प्ट सबमिट करें – ChatGPT आपका इनपुट प्रोसेस करेगा और स्टूडियो घिबली स्टाइल में इमेज तैयार करेगा।

अगर आप फ्री यूजर हैं, तो दिन में सिर्फ 3 इमेज बना सकते हैं। इसलिए प्रॉम्प्ट ध्यान से लिखें ताकि बेकार की कोशिश न करनी पड़े।

इमेज डाउनलोड करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें!

यह भी पढ़ें:

दही के साथ ये 5 चीजें कभी न खाएं, वरना हो सकता है नुकसान