WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट लाने वाला है, जिससे स्टेटस पहले से ज्यादा इंटरैक्टिव और मजेदार बन जाएगा। अब यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकेंगे, जिससे वे अपने मूड और फीलिंग्स को और बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में मौजूद म्यूजिक फीचर से प्रेरित है और अगले कुछ हफ्तों में दुनियाभर में रोलआउट किया जाएगा।
WhatsApp स्टेटस में कैसे जोड़ सकेंगे म्यूजिक?
नए अपडेट के बाद, WhatsApp यूजर्स अपने स्टेटस में लोकप्रिय गानों के छोटे-छोटे हिस्से जोड़ सकेंगे, जो 24 घंटे तक स्टेटस पर उपलब्ध रहेंगे। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने बताया कि इस फीचर में लाखों गानों की एक विशाल म्यूजिक लाइब्रेरी होगी, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस को ज्यादा पर्सनलाइज कर सकेंगे।
जब कोई यूजर स्टेटस अपडेट करने के लिए टैप करेगा, तो उसे स्क्रीन के टॉप पर एक म्यूजिक नोट आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करके यूजर्स अपने स्टेटस में 15 सेकंड तक का गाना फोटो के साथ और 60 सेकंड तक का गाना वीडियो के साथ जोड़ सकते हैं।
यूजर्स अपने पसंदीदा गाने का खास हिस्सा चुन सकेंगे
इस नए फीचर की सबसे खास बात यह होगी कि यूजर्स किसी भी गाने का मनपसंद हिस्सा चुन सकते हैं। यह हिस्सा कोई लोकप्रिय कोरस, इमोशनल लाइन या ट्रेंडिंग साउंडबाइट हो सकता है, जिससे स्टेटस ज्यादा एक्सप्रेसिव और एंगेजिंग बनेगा।
पुराने इंटरनेट ट्रेंड्स की वापसी!
WhatsApp का यह नया फीचर पुराने सोशल मीडिया ट्रेंड्स की याद दिलाता है। पहले MySpace और AIM जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर गाने जोड़ सकते थे, जिससे वे अपने मूड और पर्सनैलिटी को व्यक्त कर पाते थे। अब WhatsApp इस ट्रेंड को वापस लाकर यूजर्स को एक नॉस्टेल्जिक लेकिन नया अनुभव देने जा रहा है।
WhatsApp स्टेटस पर म्यूजिक रहेगा पूरी तरह सिक्योर
WhatsApp की बाकी सर्विसेज की तरह, स्टेटस अपडेट भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, यानी WhatsApp खुद भी इन गानों को एक्सेस नहीं कर पाएगा। यह अपडेट WhatsApp स्टेटस को और भी मजेदार और पर्सनल बनाएगा, जिससे यूजर्स अपनी फीलिंग्स को म्यूजिक के जरिए बेहतर तरीके से शेयर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
REET 2024 आंसर-की जारी! यहां देखें डायरेक्ट लिंक और आपत्ति दर्ज करने की डेडलाइन