KKR से बेवफाई का बदला लेंगे नीतीश राणा? राजस्थान की जर्सी में करेंगे हिसाब बराबर

IPL 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं, ऐसे में दोनों की नजरें अपनी पहली जीत पर टिकी होंगी। लेकिन इस मैच में सिर्फ दो टीमें ही नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी की बदले की आग भी देखने को मिलेगी।

हम बात कर रहे हैं नीतीश राणा की, जो अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। लेकिन इस मैच में उनका इरादा सिर्फ टीम को जीत दिलाने का नहीं होगा, बल्कि KKR से मिले धोखे का बदला लेने का भी होगा!

6 साल की वफा, KKR ने दिया बेवफाई का इनाम!
नीतीश राणा 2018 से 2024 तक KKR टीम का अहम हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 2199 रन बनाए और टीम को कई मैच जिताए। IPL 2024 में जब KKR चैंपियन बना, तब भी राणा ने अपनी पत्नी के साथ जश्न मनाया था। लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने पहले उन्हें रिटेन नहीं किया और फिर ऑक्शन में भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

करोड़ों का नुकसान और पत्नी का गुस्सा!
IPL 2024 में नीतीश राणा को KKR से 8 करोड़ रुपये मिल रहे थे, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सिर्फ 4.20 करोड़ में खरीदा। यानी करोड़ों का नुकसान! इस फैसले पर उनकी पत्नी साची मारवाह सबसे ज्यादा भड़क गईं और सोशल मीडिया पर गुस्से में लिखा –
“सच्ची निष्ठा और ईमानदारी महंगी होती है, इसे कोई भी खरीद नहीं सकता।”

राणा ने भी लिया फैसला – KKR को किया अनफॉलो!
नीतीश राणा को भी KKR के इस फैसले से झटका लगा और उन्होंने तुरंत ही सोशल मीडिया पर KKR को अनफॉलो कर दिया। इससे साफ है कि वह भी अब अपने पुराने फ्रेंचाइजी से कोई नाता नहीं रखना चाहते।

अब राजस्थान की जर्सी में दिखेगा राणा का बदला!
अब जब IPL 2025 के इस बड़े मुकाबले में राजस्थान और KKR आमने-सामने होंगे, तो नीतीश राणा के पास खुद को साबित करने और पुराने फ्रेंचाइजी को सबक सिखाने का सुनहरा मौका होगा। क्या राणा अपनी पुरानी टीम को सबक सिखाने में कामयाब होंगे? गुवाहाटी के मैदान पर बदले की आग देखने लायक होगी!

यह भी पढ़ें:

बिना महंगी सर्विसिंग के AC को खुद करें साफ, बिजली बिल भी होगा कम