संता – मैं दुनिया का सबसे समझदार इंसान हूं!
बंता – कैसे?
संता – क्योंकि मेरी बीवी मुझे हर बात समझा देती है!
*****************************************
बॉस – क्या तुम वर्क फ्रॉम होम करते हुए खुश हो?
कर्मचारी – सर, हां… लेकिन अब घर वाले भी बॉस बन गए हैं!
*****************************************
पति – मुझे खाना पसंद नहीं आया!
पत्नी – तो दोबारा मत खाना!
पति – ओह, तो आज से भूखा मरूं?
*****************************************
डॉक्टर – तुम्हारे पेट में इतनी जलन क्यों हो रही है?
मरीज – बीवी मायके चली गई और मैं अकेले घर पर ही खाना बना रहा हूं!
*****************************************
संता – भाई, तेरी बीवी तुझे इतना परेशान क्यों करती है?
बंता – क्योंकि उसने शादी से पहले मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया!