SSMB 29 की शूटिंग के बीच प्रियंका चोपड़ा को मिली ईमानदारी की मिसाल

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं और एसएस राजामौली और महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म ‘SSMB 29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है और इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है।

ओडिशा में पूरा हुआ शूटिंग शेड्यूल, प्रियंका मुंबई लौटीं
फिल्म की शूटिंग ओडिशा के ताला माली हिलटॉप पर चल रही थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। शूटिंग खत्म करने के बाद प्रियंका अब मुंबई लौट आई हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी ओडिशा यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें से एक वीडियो ने खासकर सभी का ध्यान खींचा है।

प्रियंका चोपड़ा ने की अमरूद बेचने वाली महिला की तारीफ
प्रियंका ने एक वीडियो में बताया कि कैसे एक ईमानदार महिला ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया।

उन्होंने कहा,
“मैं विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से मुंबई और फिर न्यूयॉर्क जाने के लिए रवाना हो रही थी। तभी मेरी नजर एक अमरूद बेचने वाली महिला पर पड़ी। मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उससे पूछा कि कितने के दिए? उसने कहा 150 रुपये। मैंने उसे 200 रुपये दिए। लेकिन उसने मुझे 50 रुपये लौटाने की कोशिश की।”

प्रियंका आगे बताती हैं,
“मैंने उससे कहा कि वो 50 रुपये रख ले, लेकिन उसने मना कर दिया और खुल्ले पैसे लेने के लिए कहीं चली गई। लौटकर आई तो उसने मुझे दो और अमरूद दे दिए। वो एक मेहनती महिला थी, जो किसी से दान नहीं लेना चाहती थी। उसकी ईमानदारी ने मुझे बहुत प्रेरित किया।”

वीडियो ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां
प्रियंका का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस महिला की ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं। प्रियंका के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने भर-भरकर कमेंट्स किए और इस महिला की सच्चाई और मेहनत की तारीफ की।

SSMB 29 – भारत की सबसे महंगी फिल्म!
फिल्म ‘SSMB 29’ की बात करें तो यह भारत की सबसे महंगी फिल्म साबित होने जा रही है। 1000 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म में पहली बार प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू साथ नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

विकी कौशल की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जॉन की फिल्म भी नहीं टक्कर दे पाई