Concept image of a Calendar with a yellow push pin. Closeup shot of a thumbtack attached. The words Exam written on a white notebook to remind you an important appointment.

सरकारी नौकरी का मौका! SSC स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट की तारीख घोषित

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती परीक्षा के लिए स्किल टेस्ट की तारीखों की घोषणा कर दी है। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब 16 और 17 अप्रैल 2025 को स्किल टेस्ट देना होगा।

1926 पदों पर होगी भर्ती
SSC स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती के तहत कुल 1926 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें:

ग्रेड C के लिए 239 पद
ग्रेड D के लिए शेष पद
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

कैसे देखें पोस्ट और विभागों की जानकारी?
उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों और विभागों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

कैसा होगा स्किल टेस्ट?
इस परीक्षा में उम्मीदवारों की स्टेनोग्राफी स्किल्स का मूल्यांकन किया जाएगा।
डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें गति और सटीकता को परखा जाएगा।
सफल उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी।
SSC स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती: परीक्षा प्रक्रिया
CBT परीक्षा (हो चुकी है) – इसमें रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और इंग्लिश से प्रश्न पूछे गए थे।
स्किल टेस्ट (अब होना है) – इसमें डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन स्किल की जांच होगी।
फाइनल मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सरकारी नौकरी का शानदार मौका!
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है। अगर आपने लिखित परीक्षा पास कर ली है तो अब पूरी मेहनत स्किल टेस्ट की तैयारी में लगा दें!

यह भी पढ़ें:

तेलुगु सुपरस्टार के घर पर चोरों की वारदात: करीबी पर भी शक, पुलिस जुटी जांच में