नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है। इस साल नीट पीजी 2025 का एंट्रेंस एग्जाम 15 जून 2025 को होगा। परीक्षा CBT मोड में दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी। जल्द ही NBEMS छात्रों के लिए एक स्ट्रक्चर्ड टाइम टेबल भी जारी करेगा।
NBEMS के मुताबिक, परीक्षा में बैठने के लिए इंटर्नशिप की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यानी, सभी उम्मीदवारों के पास आवश्यक पात्रता होनी चाहिए।
एग्जाम शेड्यूल और सीट डिटेल्स
NEET PG 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जल्द ही NBEMS की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। परीक्षा के बाद, कैंडिडेट्स को विभिन्न मेडिकल पीजी कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:
मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) – 12,690 सीटें
डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) – 24,360 सीटें
पीजी डिप्लोमा – 922 सीटें
यह एडमिशन देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में दिए जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न और जरूरी निर्देश
NBEMS के अनुसार, परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी:
पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 AM से 12:30 PM
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:30 PM से 7:00 PM
कैंडिडेट्स को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन और लॉगिन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
NEET PG 2025: ऑफिशियल अपडेट कहां मिलेगा?
NEET PG 2025 से जुड़ी सभी आधिकारिक जानकारी और आगे के अपडेट्स NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जल्द उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत की बहन की शादी में हुई धोनी-गंभीर की मुलाकात, एक जैसे कपड़ों ने खींचा ध्यान