IPL 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है – 22 मार्च से लीग का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन पहला गेंद फेंकने से पहले ही एक बड़ा खुलासा सामने आया है। यह खुलासा बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर है, जिन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उनकी बेसप्राइस से 11 गुना ज्यादा रकम मिली है। KKR फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रिटेन न कर पाने के बाद उन्हें खरीदने के लिए कुल 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए।
पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की सलाह का असर:
ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित को बताया था कि यदि वेंकटेश अय्यर का सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो वह मैच जीतने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पिछले IPL सीजन में चंद्रकांत पंडित ने उनकी सलाह पर अमल किया और शानदार परिणाम हासिल हुए। इसी सफलता के चलते, KKR ने IPL 2025 में अय्यर को RTM कार्ड का उपयोग करते हुए 23.75 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया।
IPL 2024 में अय्यर का बेजोड़ प्रदर्शन:
IPL 2024 में वेंकटेश अय्यर ने 158.79 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन ने KKR फ्रेंचाइजी में उनकी अहमियत को और भी बढ़ा दिया।
शाहरुख खान से मुखर्जी के रिश्ते का भी रहा योगदान:
सुजान मुखर्जी के अनुसार, उनके शाहरुख खान के साथ बेहद अच्छे भाईचारे जैसे रिश्ते हैं। संभव है कि यह रिश्ता भी KKR मैनेजमेंट को उनकी सलाह मानने में प्रेरित कर गया हो। उम्मीद की जा रही है कि IPL 2025 में वेंकटेश अय्यर फिर से अपनी चमक बिखेरेंगे और अपनी फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे उतरेंगे।
यह भी पढ़ें:
प्रेग्नेंसी में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना सेहत पर पड़ेगा असर