टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी, एमएस धोनी और गौतम गंभीर, जब साथ खेलते थे तो उनकी बॉन्डिंग शानदार थी। लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलीं, गंभीर के रिटायरमेंट के बाद दोनों की मुलाकातें सिर्फ आईपीएल तक सीमित रह गईं। अब जबकि गंभीर आईपीएल का भी हिस्सा नहीं हैं, तो इनकी मुलाकातें लगभग खत्म ही हो गई थीं। लेकिन ऋषभ पंत की बहन की शादी ने सालों बाद इन दोनों दिग्गजों को एक ही फ्रेम में ला दिया।
धोनी-गंभीर की वायरल तस्वीर बनी शादी का अट्रैक्शन!
2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे धोनी और गंभीर का साथ आना इस शादी की सबसे बड़ी हाईलाइट बन गया। लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो थी दोनों का एक जैसा आउटफिट!
दोनों ही काले रंग की टी-शर्ट पहने नजर आए।
फैंस के लिए ये नजारा बेहद दिलचस्प था क्योंकि मैदान से बाहर दोनों की ऐसी मुलाकातें बहुत कम देखने को मिली हैं।
खास बात ये थी कि धोनी पहले ही शादी में पहुंच चुके थे, यानी ये मैचिंग आउटफिट सिर्फ एक इत्तेफाक था!
दुल्हा-दुल्हन के साथ खिंचवाई फोटो!
जब धोनी और गंभीर शादी में एक जैसे कपड़ों में दिखे, तो मौका और खास हो गया।
ऋषभ पंत, उनकी बहन साक्षी और उनके जीजा अंकित चौधरी के साथ धोनी-गंभीर ने एक शानदार फोटो खिंचवाई।
बरसों बाद इस अंदाज में दोनों को एक साथ देखकर फैंस भी nostalgic हो गए।
धोनी और गंभीर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!
मसूरी में हुई इस शादी में धोनी अलग-अलग फंक्शन्स में अलग ड्रेस में नजर आए, लेकिन गंभीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कम ही दिखीं। लेकिन जब दोनों की एक जैसी ड्रेस वाली फोटो वायरल हुई, तो फैंस ने इसे किस्मत का खेल बताया!
क्या पुरानी दूरियां खत्म हो रही हैं?
धोनी और गंभीर के बीच 2011 वर्ल्ड कप के बाद से मतभेदों की खबरें आती रहीं, लेकिन इस मुलाकात ने शायद उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। यह तस्वीर क्रिकेट फैंस के लिए एक खास यादगार पल बन गई है।
यह भी पढ़ें:
MWC 2025: HMD ने लॉन्च किए अनोखे ईयरबड्स, जो फोन भी चार्ज करेंगे