दीया मिर्जा, जिन्होंने 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में कदम रखा, अपनी खूबसूरती और अभिनय के कारण शुरुआत से ही सुर्खियों में रहीं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी तुलना अक्सर ऐश्वर्या राय से की जाती थी। अब दीया मिर्जा ने खुद इस पर खुलकर बात की है।
‘19 साल की उम्र में ये तुलना मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं थी’
दीया मिर्जा ने कहा,
💬 “जब मैंने करियर शुरू किया, तो लोग अक्सर मेरी तुलना ऐश्वर्या राय से करते थे। मैं सिर्फ 19 साल की थी और इस तरह की तुलना मेरे लिए एक बहुत बड़ी तारीफ थी।”
हालांकि, दीया ने यह भी माना कि यह तुलना कहीं न कहीं एक दबाव भी थी।
‘इंडस्ट्री की सोच में फंस गई थी मैं…’
दीया ने बताया कि ऐश्वर्या से तुलना की वजह से उनसे भी वैसी ही खूबसूरती की उम्मीद की जाने लगी थी।
💬 “मुझे महसूस हुआ कि इंडस्ट्री में खूबसूरत दिखने के लिए एक खास तरह के लुक की जरूरत होती है – गोरी त्वचा, हल्की आंखें… लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि खूबसूरती की कोई तय परिभाषा नहीं होती। आप जैसे हैं, वैसे भी खूबसूरत हो सकते हैं।”
दीया ने ये भी स्वीकार किया कि करियर के शुरुआती दौर में वो इस सोच में फंस गई थीं और खुद को इस स्टैंडर्ड में ढालने की कोशिश करने लगी थीं।
‘मुझे अपनी असली पहचान अपनाने में वक्त लगा’
💬 दीया ने चौंकाने वाला खुलासा किया:
👉 “अपने करियर के पहले 3-4 सालों तक, मैंने फिल्मों में सिर्फ हल्के रंग के लेंस पहने, ताकि मैं एक खास ‘ब्यूटी स्टैंडर्ड’ में फिट हो सकूं। लेकिन धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि मेरी असली पहचान ही मेरी सबसे बड़ी खूबसूरती है।”
💡 उन्होंने माना कि मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का ताज जीतने के बावजूद, वो खुद को लेकर पूरी तरह सहज नहीं थीं।
दीया मिर्जा का इंडस्ट्री को करारा जवाब!
🎬 दीया मिर्जा का मानना है कि खूबसूरती सिर्फ बाहरी लुक तक सीमित नहीं होती। उन्होंने इस इंटरव्यू में न सिर्फ ऐश्वर्या से तुलना पर बात की, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद ब्यूटी स्टैंडर्ड्स की हकीकत भी उजागर कर दी।
यह भी पढ़ें:
MWC 2025: HMD ने लॉन्च किए अनोखे ईयरबड्स, जो फोन भी चार्ज करेंगे