चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल शानदार रहा, लेकिन एक बात जिसने सभी को चौंका दिया, वो थी PCB अधिकारियों की गैरमौजूदगी! जब भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की, तब प्रजेंटेशन सेरेमनी में ICC चेयरमैन जय शाह ने ट्रॉफी सौंपी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था।
यह नजारा देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सवाल उठाए और इस पर नाराजगी जताई। हालांकि, वसीम अकरम ने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी की गैरमौजूदगी का असली कारण बताया।
PCB चेयरमैन बीमार थे, इसलिए नहीं पहुंचे – वसीम अकरम
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स सेंट्रल यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी की तबीयत खराब थी, इसलिए वो फाइनल के लिए दुबई नहीं जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि PCB के दो अधिकारी – सुमेर अहमद और उस्मान वाला – दुबई पहुंचे थे, लेकिन वो स्टेज पर क्यों नहीं आए, ये सवाल अब भी बना हुआ है।
शोएब अख्तर ने PCB अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल!
इससे पहले शोएब अख्तर ने भी इस मुद्दे पर खुलकर सवाल किए।
उन्होंने कहा –
➡️ “ये मेरी समझ से बाहर है कि PCB का कोई भी बड़ा अधिकारी फाइनल में मौजूद क्यों नहीं था?”
➡️ “ये वर्ल्ड स्टेज का मुकाबला था, उन्हें स्टेज पर जरूर होना चाहिए था।”
➡️ “ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह हैरान करने वाली बात है!”
शोएब अख्तर की इस प्रतिक्रिया से विवाद और बढ़ गया है।
भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, ICC चेयरमैन ने दिया खिताब
➡️ भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली।
➡️ पहले भारत ने 2002 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था।
➡️ इस बार ट्रॉफी भारतीय कप्तान को ICC चेयरमैन जय शाह के हाथों मिली।
यह भी पढ़ें:
क्या आपको भी बार-बार भूख लगती है? माइग्रेन का संकेत हो सकता है