WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को खुद का AI चैटबॉट बनाने की सुविधा देने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर न सिर्फ अपने AI कैरेक्टर की पर्सनैलिटी तय कर सकेंगे, बल्कि यह भी डिसाइड कर पाएंगे कि वे इसे काम के लिए चाहते हैं या मनोरंजन के लिए। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इसे आने वाले अपडेट्स में सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
ऐसे बना सकेंगे अपना AI कैरेक्टर
WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को पूरी तरह पर्सनलाइज्ड AI कैरेक्टर क्रिएट करने का ऑप्शन देगा। इसके लिए यूजर को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे, जैसे – इस AI चैटबॉट का इस्तेमाल किस काम के लिए करना है और यह दूसरे चैटबॉट्स से कैसे अलग होगा। यूजर इसके फोकस एरिया को भी चुन सकते हैं, जैसे – प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट या असिस्टेंस। एक बार जब AI क्रिएट हो जाएगा, तो यह यूजर की जरूरत के अनुसार एंटरटेनमेंट, मोटिवेशन और अन्य कार्यों में मदद करेगा।
WhatsApp करेगा आपकी मदद
अगर कोई यूजर अपने AI चैटबॉट को पर्सनलाइज करने में कंफ्यूज है या सवालों के जवाब देने में कठिनाई महसूस करता है, तो WhatsApp खुद ही पहले से डिफाइन्ड जवाबों की मदद से AI क्रिएशन को आसान बनाएगा। इस चैटबॉट पर यूजर का पूरा कंट्रोल रहेगा और वे चाहें तो इसे कभी भी एडिट या डिलीट कर सकते हैं। एक बार चैटबॉट क्रिएट होने के बाद, यह AI टैब में पब्लिश हो जाएगा, जहां से इसे एक्सेस किया जा सकेगा।
AI की दुनिया में कंपनियों की तेज रफ्तार
पिछले कुछ समय से टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में AI को इंटीग्रेट करने पर जोर दे रही हैं। Meta पहले ही AI को Facebook, Instagram और वेबसाइट्स पर उपलब्ध करा चुकी है। खबरें यह भी हैं कि Meta अपने AI को एक अलग ऐप के तौर पर लॉन्च कर सकती है। ऐसे में WhatsApp का यह नया AI चैटबॉट फीचर यूजर्स को एक अनोखा अनुभव देने वाला है।
यह भी पढ़ें:
क्या आपको भी बार-बार भूख लगती है? माइग्रेन का संकेत हो सकता है