संभावना सेठ को सना खान ने कहा – ‘बुर्का पहनो!’ सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

एक्ट्रेस सना खान और संभावना सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन इस बार ये दोनों एक वीडियो की वजह से विवादों में घिर गई हैं। ये वीडियो दोनों के पॉडकास्ट से पहले का है, जिसमें सना खान, संभावना सेठ को बुर्का पहनने और दुपट्टा ओढ़ने की सलाह देती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में सना, संभावना से कहती हैं – “तेरे पास अच्छी सलवार-कमीज नहीं है? थप्पड़ चाहिए? तेरा दुपट्टा कहां है? बुर्का लाओ. संभावना को बुर्का पहनाओ।” इस पर संभावना जवाब देती हैं – “मैं इसी ड्रेस पर अच्छे ईयररिंग्स पहन लूंगी ना?” लेकिन सना फिर तंज कसते हुए कहती हैं – “वाह रमजान के दिन ईयररिंग्स पहनोगी? न दुपट्टा न सलवार?”

हालांकि वीडियो में दोनों मजाकिया अंदाज में बात कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को सना का ये बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यूजर्स ने लगाई सना खान की क्लास!
सना खान की ‘बुर्का पहनने’ वाली नसीहत से कई लोग नाराज हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि किसी को भी जबरदस्ती अपने पहनावे को लेकर सलाह देना सही नहीं है। वहीं, कुछ का मानना है कि धर्म के नाम पर किसी पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।

हालांकि, कुछ लोगों ने सना खान का बचाव करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था, जिसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है।

संभावना सेठ ने दी सफाई!
बढ़ते विवाद को देखते हुए संभावना सेठ ने खुद इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सना खान उनकी अच्छी दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे से सिर्फ मजाक कर रही थीं। उन्हें इस बातचीत से कोई दिक्कत नहीं है।

फिलहाल, इस विवाद पर सना खान की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सना खान का सफर: बॉलीवुड से दीन की राह तक!
बता दें कि सना खान बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन साल 2020 में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर धार्मिक जीवन जीने का फैसला किया था। अब वह सोशल मीडिया पर इस्लामिक विषयों से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि सना खान इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ती हैं या नहीं!

यह भी पढ़ें:

ग्रीन टी सिर्फ वजन ही नहीं, दिमाग भी बनाएगी तेज