रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) टेलीविजन के सबसे पॉप्युलर शोज में से एक है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के होस्टिंग स्टाइल और कंटेस्टेंट के साथ उनकी मजेदार बातचीत से यह शो और भी दिलचस्प बन जाता है। हाल ही में केबीसी 16 के एक एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसने खुद बिग बी को भी हैरान कर दिया!
हॉट सीट पर बैठीं श्रिंजनी मंडल, बिग बी को दी चौंकाने वाली जानकारी!
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की श्रिंजनी मंडल इस एपिसोड में हॉट सीट पर बैठीं। श्रिंजनी बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में बायोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। जैसे ही उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब दिया, अमिताभ बच्चन उनकी स्पीड देखकर दंग रह गए।
बातों-बातों में श्रिंजनी ने बिग बी को बताया कि हमारे शरीर में करीब 39 खरब बैक्टीरिया रहते हैं! यह सुनते ही अमिताभ बच्चन चौंक गए और मजाकिया अंदाज में पूछ बैठे – “ये हमारे शरीर में क्या कर रहे हैं?” इस पर श्रिंजनी ने हंसते हुए जवाब दिया – “ये कुछ नहीं करते, बस रहते हैं!”
“हमें नहीं चाहिए ये बैक्टीरिया!” – बिग बी का मजेदार अंदाज
अमिताभ बच्चन का जिज्ञासु स्वभाव किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने तुरंत श्रिंजनी से सवाल किया कि “अगर ये बैक्टीरिया कुछ नहीं करते, तो फिर हमारे शरीर में क्यों हैं?” इस पर ऑडियंस भी ठहाके लगाने लगी। बिग बी ने मजाकिया लहजे में कहा – “हम क्यों इनकी देखरेख कर रहे हैं? हमें नहीं चाहिए ये!”
अमिताभ ने बताया श्रिंजनी के नाम का खास मतलब
बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने श्रिंजनी के नाम का भी मतलब बताया। उन्होंने कहा कि श्रिंजनी का अर्थ “घुंघरू की आवाज” होता है। यह सुनकर कंटेस्टेंट भी खुश हो गईं।
श्रिंजनी ने जीते 6,40,000 रुपये!
अपने शानदार खेल के दम पर श्रिंजनी मंडल ने केबीसी में 6,40,000 रुपये की धनराशि जीती। उनके ज्ञान और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
KBC 16 का यह एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक रहा, जिसमें ज्ञान के साथ-साथ हंसी-मजाक का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिला!
यह भी पढ़ें:
क्या आपको भी बार-बार भूख लगती है? माइग्रेन का संकेत हो सकता है