IISER IAT 2025: साइंस स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप IISER (भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ा अपडेट आ चुका है! IISER ने एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (IAT 2025) के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

📌 रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 10 मार्च 2025
📌 आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2025
📌 फॉर्म करेक्शन विंडो: 21 से 22 अप्रैल 2025
📌 एग्जाम डेट: 25 मई 2025
📌 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 15 मई 2025

स्टूडेंट्स IISER की आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IISER IAT 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
📌 शैक्षणिक योग्यता:
✔️ जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए।
✔️ SC/ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह योग्यता 55% तय की गई है।
✔️ अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

IISER IAT 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
✅ स्टेप 1: IISER की आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाएं।
✅ स्टेप 2: होमपेज पर “IAT 2025 Apply” लिंक पर क्लिक करें।
✅ स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
✅ स्टेप 4: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
✅ स्टेप 5: फॉर्म को सबमिट करें और फाइनल कॉपी का प्रिंट आउट लें।

IISER IAT 2025: एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम
📌 परीक्षा तिथि: 25 मई 2025
📌 एग्जाम मोड: ऑनलाइन (CBT)
📌 प्रश्नों की संख्या: 60
📌 अंक वितरण:
✔️ सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
✔️ गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
📌 कुल अंक: 240

IISER में कौन-कौन से कोर्स मिलेंगे?
🔹 बीएस-एमएस डुअल डिग्री प्रोग्राम
🔹 इंजीनियरिंग साइंस (केवल IISER भोपाल में उपलब्ध)
🔹 इकोनॉमिक साइंस (केवल IISER भोपाल में उपलब्ध)

यह भी पढ़ें:

ग्रीन टी सिर्फ वजन ही नहीं, दिमाग भी बनाएगी तेज