ओडिशा बोर्ड एग्जाम में गड़बड़ी, सेट C का पेपर निकला 96 नंबर का

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के साइंस प्रश्नपत्र में गड़बड़ी को स्वीकार कर लिया है। शनिवार को हुए साइंस एग्जाम के दौरान सेट C के प्रश्नपत्र में 4 नंबर का एक सवाल गायब था, जिससे यह पेपर कुल 96 अंकों का रह गया।

छात्रों और शिक्षकों ने किया विरोध
एग्जाम शुरू होते ही छात्रों और शिक्षकों ने इस गलती पर आपत्ति जताई। इसके बाद यह मामला शिक्षा बोर्ड तक पहुंचाया गया। जांच में पाया गया कि सेट A और सेट B के प्रश्नपत्र 100 अंकों के थे, जबकि सेट C में 4 अंकों का सवाल ही नहीं था।

बोर्ड ने गलती मानी, छात्रों को नहीं होगा नुकसान
ओडिशा BSE के अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ने इस चूक को स्वीकार करते हुए कहा,
“छात्रों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मूल्यांकन के दौरान इस गलती का ध्यान रखा जाएगा, ताकि छात्रों का नुकसान न हो।”

एग्जाम में नकल करते पकड़े गए 11 छात्र
इसके अलावा, परीक्षा के दौरान 11 छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। बोर्ड ने इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष समिति गठित की है।

बोर्ड ने दिया छात्रों को आश्वासन
BSE ने स्पष्ट किया कि इस गलती का छात्रों के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मूल्यांकन के दौरान इस गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए छात्रों को पूरा लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

क्या चावल सेहतमंद हैं या मैदा से भी ज्यादा हानिकारक? पढ़ें पूरी जानकारी