बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट? जानिए इस आसान ट्रिक से

आजकल UPI पेमेंट हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार इंटरनेट खत्म होने या नेटवर्क ना मिलने की वजह से लोग पेमेंट नहीं कर पाते और मुश्किल में पड़ जाते हैं। ऐसे में दूसरों से वाई-फाई मांगना ही एकमात्र रास्ता रह जाता है।

लेकिन, अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी! क्योंकि NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) की नई सर्विस के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस आसान प्रोसेस के बारे में।

NPCI की सर्विस – बिना नेट के भी कर सकेंगे ट्रांजैक्शन
UPI पेमेंट करने के लिए इंटरनेट जरूरी होता है, लेकिन NPCI ने एक नई टेक्नोलॉजी शुरू की है, जिससे बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यह सेवा USSD कोड*99# पर आधारित है, जिससे ऑफलाइन बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है।

इस सर्विस की मदद से आप –
✅ बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कर सकते हैं
✅ बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
✅ UPI पिन सेट या चेंज कर सकते हैं

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
1️⃣ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
2️⃣ अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
3️⃣ बैंकिंग सर्विस में से “पैसे भेजें” ऑप्शन चुनें।
4️⃣ अब जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसका मोबाइल नंबर, UPI आईडी या बैंक अकाउंट नंबर डालें।
5️⃣ भेजी जाने वाली रकम (Amount) डालें।
6️⃣ अपना UPI पिन एंटर करें और पेमेंट कन्फर्म करें।

बस, आपका पेमेंट बिना इंटरनेट के भी सफलतापूर्वक हो जाएगा!

बिना इंटरनेट के UPI का फायदा किन्हें होगा?
✔ कमजोर नेटवर्क एरिया में रहने वालों को
✔ इंटरनेट खत्म होने पर अचानक पेमेंट करने की जरूरत पड़ने पर
✔ सीनियर सिटिजंस और साधारण मोबाइल यूजर्स के लिए आसान तरीका
✔ डिजिटल पेमेंट को और भी सरल बनाने के लिए

अब जब भी आपका इंटरनेट खत्म हो जाए या नेटवर्क कमजोर हो, तो चिंता की जरूरत नहीं! *99# डायल करें और बिना इंटरनेट के भी UPI ट्रांजैक्शन करें।

यह भी पढ़ें:

महिलाओं के लिए अलर्ट! गर्भनिरोधक गोलियों से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं