15 हफ्तों तक चले रोमांचक मुकाबले के बाद बीते रविवार को बिग बॉस 18 का समापन हुआ। शो में कुल 23 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया और सलमान खान के शो में फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। शुरुआत से लेकर अंत तक करणवीर मेहरा ने जोरदार मुकाबला किया और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही उन्होंने 50 लाख रुपये भी जीते। करणवीर को फैंस का भारी समर्थन मिला और वह शो के विनर बने। घर से बाहर आने के बाद करणवीर ने एक हालिया इंटरव्यू में पेड मीडिया के बारे में भी खुलकर बातचीत की।
पेड प्रमोशन्स पर क्या बोले करणवीर मेहरा?
टीवी 9 की संवाददाता सोनाली नाईक ने करणवीर से पेड मीडिया और पेड प्रमोशन्स के बारे में सवाल किया। इस पर करणवीर ने अपने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अगर आपके पास गूगल पे है तो मुझे भी दे दो।” इसके बाद उन्होंने पेड मीडिया को जस्टिफाई करते हुए अपनी बात रखी और पेड प्रमोशन्स के बारे में एक उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा, “अगर मेरे पास इतने पैसे होते तो मैं खुद का चैनल खोल लेता। लेकिन ऐसा होता है कि जब रेस में कई लोग दौड़ते हैं और एक पीछे रह जाता है, तो वो बहाना जरूर ढूंढता है। जैसे कि मेरे जूते खुल गए, या मेरे लेस बंधे नहीं थे। मीडिया का काम है जनता की आवाज को सामने लाना। घरवालों का भी यह इरादा होना चाहिए था कि उनकी बातें मीडिया जनता तक पहुंचाए। मैंने समझाया था, लेकिन हो सकता है कि वे उतने मैच्योर न थे। अब शायद समझ जाएंगे।”
फराह खान को दिया जीत का क्रेडिट
करणवीर मेहरा ने फिल्म कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की भी तारीफ की। दरअसल, जब फराह खान शो में आई थीं, तब उन्होंने करणवीर को गोल्ड मेडल पहनाया था और शो को ‘द करणवीर मेहरा शो’ कहकर उनका हौसला बढ़ाया था। शो जीतने के बाद करणवीर मेहरा ने फराह खान का आभार व्यक्त किया और कहा, “फराह खान की वजह से मुझे और हिम्मत मिली। उनका पहनाया गोल्ड मेडल मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उस गोल्ड मेडल को देखकर ही मैंने आगे की फाइट लड़ी और उनका यह पुश ही था जिसने मुझे ट्रॉफी जीतने में मदद की।”
यह भी पढ़ें:
LYNE Originals ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Lancer 16, जानें सभी खास फीचर्स