आजकल स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स होते हैं, लेकिन व्यस्त जिंदगी में हम अक्सर इनका पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते। अगर आपके फोन से कोई महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर गलती से डिलीट हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं। यहां हम आपको बताते हैं कि डिलीट हुए मोबाइल नंबर को आसानी से कैसे रिकवर किया जा सकता है।
Gmail कॉन्टेक्ट Sync का इस्तेमाल करें
कई लोग इस बात से अनजान होते हैं कि स्मार्टफोन में सेव किए गए सभी नंबर Gmail अकाउंट से लिंक होते हैं। जब भी आप फोन में कोई नया नंबर सेव करते हैं, वह आपके गूगल अकाउंट के जरिए ऑटोमेटिकली सिंक हो जाता है।
Gmail अकाउंट को सुरक्षित रखें
आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट तभी सेफ रहेगी, जब आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित होगा। इसे सुरक्षित रखने के लिए:
समय-समय पर पासवर्ड बदलें।
पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर (&, *) शामिल करें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) को जरूर ऑन करें।
डिलीट हुए फोन नंबर को कैसे रिकवर करें?
जब कोई कॉन्टेक्ट डिलीट होता है, तो वह Gmail के Recycle Bin में चला जाता है। इसे रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
Gmail अकाउंट में लॉगइन करें और वहां Contacts Section पर जाएं।
बाएं साइड में दिख रहे Menu पर क्लिक करें और More ऑप्शन चुनें।
Undo Changes का विकल्प ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
Undo Changes सेक्शन में आपको हाल ही में डिलीट हुए फोन नंबर को रिकवर करने का विकल्प मिलेगा।
वहां से Restore ऑप्शन पर क्लिक करें।
यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर फिर से वापस आ जाएंगे।
नोट
Gmail की यह सुविधा सीमित समय के लिए होती है। इसलिए ध्यान रखें कि डिलीट हुए नंबर को जल्द से जल्द रिकवर कर लें।
अब आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को दोबारा पा सकते हैं और किसी भी टेंशन से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
BMI के साथ पेट की चर्बी भी अब मोटापे का बड़ा कारक: विशेषज्ञों की राय