क्या बिग बॉस 18 ने फैंस को किया निराश? जानें वजह

बिग बॉस देश का सबसे चर्चित रियलिटी शो है, जिसके करोड़ों फैन्स हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में शो की लोकप्रियता में गिरावट आई है। सलमान खान की होस्टिंग और कंटेस्टेंट्स के बीच के झगड़े भले ही पहले जैसे हों, लेकिन दर्शक अब इससे जुड़ नहीं पा रहे। बिग बॉस की TRP पर असर डालने वाली 5 बड़ी वजह यहां बताई जा रही हैं।

1. बार-बार बदलते नियम
बिग बॉस के नियम हर सीजन में बदलते रहते हैं, लेकिन इस बार तो शो ने दर्शकों को पूरी तरह कन्फ्यूज कर दिया है। पहले शो में व्यक्तिगत पर्सनालिटी और स्टैंड की बात होती थी, लेकिन इस सीजन में इसे रिश्तों का शो बना दिया गया है।
उदाहरण के तौर पर, जब करणवीर मेहरा ने रिश्तों के लिए स्टैंड लिया, तो उन्हें यह कहकर फटकारा गया कि “तुम अपने लिए खेल रहे हो या दोस्तों के लिए।” बिग बॉस का यह रवैया दर्शकों को परेशान कर रहा है।

2. बायस्ड होना
हर सीजन में बिग बॉस के किसी न किसी कंटेस्टेंट के लिए बायस्ड होने की चर्चा होती है। इस सीजन में यह साफ देखा गया कि शो विवियन डीसेना के प्रति झुकाव रखता है। टास्क के दौरान विवियन के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाना और उनके फेवर में फैसले लेना दर्शकों को खटक रहा है।

3. एकतरफा फैसले
बिग बॉस में मेकर्स द्वारा एकतरफा फैसले लिए जाने की शिकायतें हमेशा से रही हैं। अब तो मेकर्स खुद इस बात को स्वीकार करते हैं कि “लोग उन्हें बायस्ड कहें या फेवरिटिज़्म का आरोप लगाएं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता।” इस रवैये से दर्शकों में नाराजगी बढ़ रही है।

4. नैरेटिव सेट करना
इस सीजन में बिग बॉस पर कंटेस्टेंट्स के खिलाफ या पक्ष में नैरेटिव सेट करने का आरोप लगा है। शो के होस्ट और खुद बिग बॉस ने कई बार विवियन के फेवर में बयान दिए और उनके खिलाफ बातें करने वाले कंटेस्टेंट्स को चुप कराया। इससे शो की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

5. बिना वोटिंग के घर से बेघर करना
पहले बिग बॉस में घर से बेघर करने का अधिकार सिर्फ दर्शकों के पास था। लेकिन अब मेकर्स खुद ऐसी स्थिति बना देते हैं जिससे कंटेस्टेंट्स को बाहर जाना पड़ता है। जैसे, अंकित गुप्ता या इस सीजन के दिग्विजय राठी को टास्क के बहाने घरवालों से बाहर करवा दिया गया। इसने दर्शकों को निराश किया है।

यह भी पढ़ें:

IBPS PO 2024: रिजल्ट घोषित होने वाला है, यहां जानें चेक करने का तरीका