केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से देश भर में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। अब प्रोविजनल आंसर-की जारी हो चुकी है और परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक घोषित हो सकता है और इसे कैसे चेक किया जाए।
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन और आंसर की: सीटीईटी दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था। प्रोविजनल आंसर-की 1 जनवरी 2025 को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 5 जनवरी तक का समय दिया गया था। परीक्षा में दो पेपर हुए थे— पहला कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक पात्रता के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक पात्रता के लिए।
CTET December Result 2024 Date: रिजल्ट कब जारी होगा? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीटीईटी दिसंबर 2024 का रिजल्ट इस माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है। स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर-की भी इसी समय जारी हो सकती है। हालांकि, अभी सीबीएसई की ओर से रिजल्ट की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। कैंडिडेट्स CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ताकि वे अपडेट्स प्राप्त कर सकें।
CTET December Result 2024 How to Check: रिजल्ट कैसे चेक करें?
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए ‘CTET दिसंबर 2024 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
CTET Result 2024: कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स सीटीईटी पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150 में से 90 नंबर यानी 60% अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट्स को 55% यानी 150 में से 82 अंक प्राप्त करने होंगे।
रिजल्ट और सर्टिफिकेट DigiLocker पर भी उपलब्ध होंगे। कैंडिडेट अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, CTET प्रमाणपत्र जीवन भर के लिए वैध रहेगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी CBSE से संबद्ध स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
टीम इंडिया के कोच गंभीर और स्टार खिलाड़ियों को मिली बीसीसीआई से राहत