केआरके ने कपिल शर्मा और मीका सिंह के साथ विवाद पर किया चौंकाने वाला खुलासा

कमाल राशिद खान यानी केआरके (Kamaal R Khan aka KRK) सोशल मीडिया पर सबसे विवादित व्यक्तित्वों में से एक हैं। बीते दिनों सिंगर और रैपर मीका सिंह (Mika Singh) ने खुद बताया था कि एक समय ऐसा था कि केआरके से सभी चिढ़ते थे और तो और कपिल शर्मा तो उन्हें मारना चाहते थे। अब इसपर केआरके ने खुद रिएक्ट किया है। उन्होंने कपिल के साथ हुए विवाद पर शॉकिंग खुलासा किया है।

केआरके ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद पर बात की। साथ ही दावा किया कि जब कपिल और मीका उनके मुंबई वाले घर पर पहुंचे तो दोनों नशे में थे। केआरके ने कहा कि जब दोनों ने जाने से इनकार कर दिया तो उनके गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा था। केआरके ने कहा, “मीका सिंह ने दावा किया कि कपिल और वे मेरे मुंबई घर पर बदतमीजी करने आए। असलियत ये है कि दोनों शराब के नशे में थे। वे गार्ड से मुझे बुलाने की जिद कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।”

केआरके आगे ये भी बताया कि अगले दिन मीका ने उनसे माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा, “मीका और मैं पड़ोसी हैं। इसलिए मैं अगले दिन उनके घर गया और उन्हें समझाया था।”

Mika Singh ने क्या कहा था:
कुछ दिन पहले मीका सिंह ने लल्लनटाप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो केआरके को भाई बुलाते हैं और उन्हें बहुत पसंद करते हैं। तब उन्होंने कपिल शर्मा और केआरके को लेकर कहा, “2012-2013 में कपिल पाजी भी केआरके से बहुत नाराज थे। वो उन्हें मारना चाहते थे। जब उन्हें पता चला कि केआरके मेरे पड़ोसी हैं तो वो मेरे पास आए और मुझसे कहा कि मैं उन्हें केआरके के पास ले जाऊं ताकि वो उन्हें मार सकें।”

मीका ने कहा, “मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि ऐसा ना करें। फिर हम सुबह-सुबह केआरके के घर गए। वो अपने घर पर नहीं था। कपिल को फिर गुस्सा आ गया तो उन्होंने वहां रखा शीशे का गिलास ही फोड़ दिया।”

यह भी पढ़े :-

“UGC NET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, जानें परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी”