टीचर: बहुवचन किसे कहते है?
स्टूडेंट: जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।😝😝😝😝😝😝😝
***************************************
बहन की विदाई पर छोटा भाई: पापा दीदी रो रही है लेकिन जीजू तो नहीं रो रहे।
पापा: बेटी दीदी गेट तक रोएगी और जीजू तो जिंदगी भर रोएंगे…!!!😝😝😝😝😝😝😝
***************************************
अकबर: बीरबल हम अनारकली को क्यों नहीं ढूंढ पा रहे हैं?
बीरबल: क्योंकि हम मुगल हैं गूगल नहीं…😝😝😝😝😝😝😝
***************************************
टीचर: कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
स्टूडेंट: सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता मटर-पनीर बना लेना।😝😝😝😝😝😝😝
***************************************
पप्पू शराब पीते-पीते रोने लगा
बंटी : क्या हुआ रो क्यों रहा है?
पप्पू : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था
उसका नाम ही नहीं याद आ रहा…😝😝😝😝😝😝😝
***************************************
बंता: अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया
संता: हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना
बंता: तो?
संता: कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है…!!!😝😝😝😝😝😝😝
***************************************
भिखारी: भैया एक रुपया दे दो
भैया: कल आना कल
भिखारी: इसी कल-कल के चक्कर में तो इस कॉलोनी में मेरे हजारों रुपये फंसे हैं…😝😝😝😝😝😝😝