मजेदार जोक्स: यार तेरे घर से रोज हँसी की आवाज आती है

पड़ोसी : यार तेरे घर से रोज
हँसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज
क्या है?

आदमी: मेरी बीवी मुझे जूतों से
मारती है लग जाए तो वो हँसती है
ना लगे तो मैं हँसता हूँ
भगवान की कृपा है
हँसी खुशी जिंदगी गुजर रही है।
😜😜😜😂😂😂😂

*********************************************

पति शराब पीकर घर आया लेकिन
पत्नी की बातें ना
सुननी पड़ें इसलिए वो अपना लैपटॉप
लेकर काम करने का नाटक करने लगा…

पत्नी : आज फिर पीकर आये हो.
पति : नहीं तो
पत्नी : फिर अटेची खोलकर क्या
टाइप कर रहा है बेवड़े ???
😜😜😜😂😂😂😂

*********************************************

प्रेमी (प्रेमिका से ) – तुम मेरे
सपनों में,
ख्वाबो में,
जज्बातों में रहती हो।

प्रेमिका (प्रेमी से)- भैया, तुमको
किसी ने बेवकूफ बनाया है..
मैं तो दिल्ली में रहती हूँ।
😜😜😜😂😂😂😂

*********************************************

टीचर : खुशी का ठिकाना न रहा इस
मुहावरे का मतलब क्या है?

पप्पू: खुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती
थी एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के
साथ देख लिया और खुशी को घर से
निकाल दिया अब बेचारी खुशी का
ठिकाना ना रहा ।

टीचर बेहोश😜😜😜😂😂😂😂

जोक्स: भारतीय महिलाएं भी अजीब होती है