कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पर जारी हुआ है. परीछा में शामिल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर स्कोरकार्ड जांच कर सकते है. अब टियर 1 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे. आइए जानते हैं कि टियर 2 परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा.
आयोग की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 टियर I परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 6 सितंबर से 24 सितंबर तक किया गया था. सीजीएल 2024 परीक्षा के जरिए आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ-साथ कई संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 17,727 पदों पर बहाली करेगा.
यहाँ चेक करें रिजल्ट
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
अब यहां सीजीएल टियर 1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
नतीजे आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.
आयोग ने प्रोविजनल आंसर-की पहले ही घोषित कर दी थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. टियर 1 परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 30 फीसदी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 25 फीसदी और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 20 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे.
जानिए, कब होगी टियर 2 परीक्षा?
आयोग की ओर से पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक एसएससी सीजीएल 2024 टियर 2 परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े :-
कोई भी वीडियो बनाने के लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं, अब AI से Google बनाएगा आपके लिए वीडियो