रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा 2024 की प्रोविजलन आंसर-की जारी की है. एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर आंसर-की जांच कर सकते हैं. असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 25 से 29 नवंबर तक किया गया था. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आंसर-की डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज कराने का लिंक 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से एक्टिव हो जाएगा.
प्रोविजनल आंसर-की पर पाप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी हो जाएगा. सीबीटी 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं सीबीटी 2 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि चयन प्रक्रिया के लिए बुलाएगा.
यहाँ चेक करें आंसर-की
RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर असिस्टेंट लोको पायलट आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब चेक करें.
अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर आंसर-की चेक कर सकते हैं.
कितने पदों पर होनी हैं बहाली?
सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन आरआरबी की ओर से देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. एग्जाम प्रत्येक दिन तीन पालियों में आयोजित किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड सहायक लोको पायलट के कुल 18,799 पदों पर बहाली करेगा.
मासिक सैलरी कितनी होगी?
सहायक लोको पायलट पद प चयनित अभ्यर्थी को करीब 19900 रुपए शुरुआत में सैलरी मिलेगी. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आरआरबी की ओर से 19 जनवरी 2024 को जारी किया गया था. अप्लाई की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चली थी. वहीं आवेदकों को अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन करने के लिए 27 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय दिया गया था. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े :-