मजेदार जोक्स: कुछ दूर जाने पर लल्लू को 500 रुपए

लल्लू भगवान से- भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते में 1000 रुपए मिल जाएं।
तो मैं पक्का आपके चरणों में 500 रुपए चढ़ा दूंगा।
कुछ दूर जाने पर लल्लू को 500 रुपए का नोट मिला।
लल्लू- प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया
और सारी कमाई चली गयी।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पिता- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटी- पढ़ रहा हूं पिता जी
पिता- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटी- आपके होने वाली बहू के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पत्नी- आप शादी के बाद से बदल गए हो, मुझ में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते।
पति- मैंने तुम्हें पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा महिलाओं में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं…!

दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे…!’😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: तुम तो हो ही अंधे