मजेदार जोक्स: एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से

एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली- भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे
ऑटो ड्राइवर- 400 रुपये
लड़की- ये तो रहा एयरपोर्ट
ऑटो ड्राइवर- सर पर दुपट्टा रख लो, मैडम
फ्लाइट लैंडिग में कहीं खूबसरती न बिगड़ जाए।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए?
पति – जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति – समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पत्नी रूठकर- तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो
पत्नी- सचमुच डार्लिंग…कैसे ?
पति- मायके जाकर।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पप्पू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं।
पापा- तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है!
पप्पू- मैडम भी यही कहती हैं।
पापा- क्या?
पप्पू- ना जाने किस जानवर की औलाद है कुछ पढ़ता ही नहीं!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला… तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: पतली बकरी क्या देती है