टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Siddharth Kaul ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा। Siddharth Kaul ने साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था। सिद्धार्थ ने साल 2008 में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। सिद्धार्थ ने भारत की ओर से तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। Siddharth Kaul ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था। इसके बाद से सिद्धार्थ भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी सिद्धार्थ के नाम पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
सिद्धार्थ ने क्यों किया संन्यास का ऐलान
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे Siddharth Kaul ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सिद्धार्थ ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाज ने तीन मैच खेले, लेकिन इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए। वहीं, सिद्धार्थ ने भारत के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने कुल चार विकेट लिए। हालांकि, लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने की वजह से सिद्धार्थ भारतीय टीम से बाहर हो गए और उसके बाद कमबैक नहीं कर पाए। सिद्धार्थ ने विराट कोहली की कप्तानी में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वर्ल्ड स्टेज पर वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
2008 चैंपियन टीम का भी रहे थे हिस्सा
साल 2008 में भारतीय टीम ने Virat Kohli की कैप्टेंसी में अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। सिद्धार्थ कौल भी इस टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने गेंद से अहम किरदार निभाया था। सिद्धार्थ ने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से खूब रंग जमाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में तेज गेंदबाज ने कुल 54 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 58 विकेट अपने नाम किए। सिद्धार्थ का आईपीएल में इकॉनमी 8.59 का रहा। वह सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा भी रहे।
यह भी पढ़े :-