महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे को आए 4 दिन हो गए , लेकिन मुख्यमंत्री पद पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. महायुति गठबंधन ने चुनाव में भारी मतों से विजई हुई है. महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर महायुति गठबंधन में अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस पद के लिए सबसे आगे चल रहे BJP के नेता Devendra Fadnavis ने कहा कि अब गठबंधन की तीनों पार्टियां मिलकर सरकार बनाएंगी. भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन में कथित कलह की खबरों के बीच Devendra Fadnavis ने कहा, ‘तीनों पार्टियां मिलकर सरकार बनाएंगी. तीनों समूह एक साथ बैठकर सरकार बनाएंगे.’
Devendra Fadnavis से जब मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब बहुत ही जल्द दिया जाएगा. महायुति के तीनों दलों के सभी वरिष्ठ सदस्य मिलकर इस पर फैसला ले रहे हैं.’ अन्य मंत्रियों के पदों के बारे में निर्णय पर बोलते हुए Devendra Fadnavis ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री के लिए निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद बाकी निर्णय लिए जाएंगे.
महायुति की हुई शानदार जीत
महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 233 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की. हालांकि, नतीजों के एक हफ़्ते बाद भी गठबंधन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा. महाराष्ट्र और दिल्ली दोनों जगहों पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है, लेकिन कथित तौर पर इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई है कि शीर्ष पद Devendra Fadnavis को मिलेगा या शिवसेना के Eknath Shinde को.
यह भी पढ़े :-